How to Play Kabaddi Rules
उसको आपने Kabaddi Rules के बारे में तो पहले पढ़ा भी होगा या अपने सुना भी होगा लेकिन कबड्डी में Rules ऐसे हैं, जो हर किसी के समझ में नहीं आते हैं आज की हमारी पोस्ट कबड्डी पर ही आधारित है इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की How To Play Kabaddi Rules क्या है दोस्तों पोस्ट बहुत अधिक महत्वपूर्ण है इसलिए अंत तक पोस्ट को जरूर पढ़ना ताकि आपका हर एक पॉइंट क्लियर हो जाए और आपको कबड्डी के खेल के सभी नियम के बारे में अच्छे से पता चल जाए
How To Play Kabaddi Rules In Hindi
दोस्तों कबड्डी खेल बहुत प्राचीन है l इस खेल की शुरुआत प्राचीन भारत के तमिलनाडु से हुई थी अलग-अलग स्थानों पर इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है l अब हम आपको बताते हैं कि कबड्डी खेल को कैसे खेला जाता है यानी की कबड्डी खेल के क्या-क्या Rules है-
- कबड्डी खेल के नियम जाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि, कबड्डी खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं दोस्तों कबड्डी के खेल में कुल मिलाकर एक टीम में 7 खिलाड़ी होते हैं और सात खिलाड़ी के अतिरिक्त भी तीन खिलाड़ी होते हैं यदि कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो, उसके स्थान पर उस खिलाड़ी को लिया जाता है
- कबड्डी के खेल का प्रत्येक मैच 40 मिनट का होता है इस समय के दौरान खिलाड़ी विरोधी टीम के एक कोर्ट में जाकर रेड करता है जो खिलाड़ी दूसरी टीम में जाकर रेड करता है उस खिलाड़ी को रेडर कहा जाता है
- रेडर खिलाड़ी को संभालने वाली विरोधी टीम के जो खिलाड़ी होते हैं, उन्हें डिफेंडर कहां जाता है डिफेंडर के पास अवस्था अनुसार ही रेडर को आउट करने का मौका मिलता है रेड के अधिकतम समय कि अगर हम बात करें तो, किसी भी रेड का अधिकतम समय 30 सेकंड होता है l इस रेड के दौरान जो रेडर होता है, उसे कबड्डी कबड्डी रट लगाना होता है, जिसे चेंट कहा जाता है
- जब रेडर डिफेंडर की कोर्ट में प्रवेश करता है, तो रेडर दो तरह से पॉइंट ले सकता है इसमें पहला बोनस प्वाइंट होता है और दूसरा टच पॉइंट होता हैl 2 तरीकों से रेड Points ले सकता है l
- Kabaddi Rules के अंतर्गत टीम को तरह तरह के बोनस भी मिलते हैं या पॉइंट्स भी मिलते हैं, हम आपको फोन बोनस या पॉइंट्स के नाम बताते हैं जो कबड्डी खेल में मिलते हैं
- Bonus Points
- Touch Points
- Taikal Points
- All Points
- Empty Points
- Do Or Die Points
- SuperRed Bonus
- Super Taikal
एक रूल हाईली कांटेक्ट सपोर्ट भी है l इस रूल के अंतर्गत किसी भी टीम का खिलाड़ी जब दूसरी टीम के खेमे में जाकर उनमें से किसी भी खिलाड़ी को छू कर वापस आ जाता है और छूकर अपने कोर्ट में वापस आ जाता है तो उसे पॉइंट मिलता है इसे ही हाईली कॉन्टैक्ट सपोर्ट कहते हैं l
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आप को कबड्डी खेल के Kabaddi Rules In Hindi आपको समझ आ गए होंगे अगर आपको Post अच्छी लगी है, तो पोस्ट को शेयर जरूर करना