Things to Know About IPL 2020
दोस्तों IPL आज के समय में बहुत लोकप्रिय हो गया है , देशों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी IPL देखने वालों की कमी नहीं है l IPL से संबंधित बहुत प्रश्न पूछे जाते हैं , इसीलिए आज की पोस्ट हमने आईपीएल चाहने वालों के लिए ही बनाई है l हम आपको IPL से संबंधित सभी जानकारी बताने वाले हैं l चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं –
आईपीएल क्या है
- IPL एक Professional Twenty 20 Cricket League है l IPL 20 – 20 क्रिकेट लीग है l यानी कि हर मैच 20 Overs का होता है l आईपीएल को देखने का मजा ही कुछ और है , क्योंकि IPL में हर देश के Players हिस्सा लेते हैं और रोचक बात यह है कि सभी देशों के Players अपने देश की तरफ से नहीं, बल्कि भारत के राज्यों की तरफ से खेलते हैं l
- IPL में हर वर्ष 8 टीमें हिस्सा लेती हैं , आपको बता दें कि जो यह 8 टीमें होती हैं , यह भारत के राज्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं , यानी कि हर एक टीम भारत के 1 राज्य को Represent करती है और कुल मिलाकर 8 टीमें है तो 8 राज्य को Represent करती हैं l
- IPL घरेलू क्रिकेट लीग या फिर International Level पर खेली जाने वाली लीग की तरह ही खेली जाती है l परंतु उनसे अधिक रोचक होती है , क्योंकि इसमें दूसरे देशों के Players भी भारत के Players के साथ मिलकर एक Team के रूप में खेलते हैं l
- IPL ki Full Form इंडियन प्रीमियम लीग है l दोस्तों सबसे बेहतरीन बात यह है कि आईपीएल को भारत देश के साथ सभी दुनिया के लोग बहुत चाव से देखना पसंद करते हैं l यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों में IPL बहुत अधिक लोकप्रिय हो गया है l
IPL की शुरुआत कैसे हुई
- Indian Premier League की शुरुआत वर्ष 2008 मे Board Of Control For Cricket In India ( BCCI ) द्वारा की गई थी l
- IPL के पूर्व Commissioner और Founder Lalit Modi है l इसीलिए IPL को ललित मोदी का BrainChild के नाम से भी जाना जाता है l
आईपीएल 2020 कब से शुरू हुआ था
हम आपको बता दें कि IPL हर वर्ष अप्रैल या मई के महीने में खेला जाता है परंतु इस बार हम सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस ( COVID-19) ने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तबाही फैलाई हुई है l
- इस वर्ष IPL 2020 भारत में नहीं बल्कि United Arab Emirates (UAE) में खेला गया, अगर हम स्टेडियम की बात करें तो , IPL 2020 को 19 Sep से SHARJAH , DUBAI , ABU DHABI के Stadiums में खेला गया था l
- IPL 2020 19 Sep से 10 Nov तक खेला गया था l
- इस बार खेले जाने वाला IPL 2020 आईपीएल क्रिकेट लीग का 13 संस्करण था l
- IPL 2020 का पहला Match चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था l